देवघर, मई 29 -- देवघर। ऑपरेशन सेवा के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जसीडीह ने एक बार फिर मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। 28 मई को 12:20 बजे, स्टेशन मास्टर, जसीडीह (एसएम/जेएसएमई) से प्राप्त मेमो संख्या 08/एसएम/जेएसएमई/2025 के माध्यम से सूचना मिली कि एक घायल पुरुष यात्री को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार, घायल यात्री की पहचान मोहम्मद अलफल, उम्र लगभग 24 वर्ष, के रूप में हुई है। वह ट्रेन संख्या 12317 के कोच संख्या एस-2, बर्थ संख्या 35 पर यात्रा कर रहा था और हावड़ा (एचडब्ल्यूएच) से मोकामा की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई एस के दत्ता एवं हेड कांस्टेबल एस बिहारी तत्काल हरकत में आए और संबंधित कोच तक पहुंचे। घायल यात्री को ट्रेन से सुरक्षित उतारने के बाद आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत एम्बुलें...