सहरसा, जून 7 -- सहरसा, निज संवाददाता। शहर के सर्वा ढाला फाटक पर शुक्रवार की दोपहर ट्रक व टेम्पू के फंस जाने से भीषण जाम लग गया। पटना से सहरसा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को फाटक से पहले रोक देना पड़ा। फाटक स्थित लाइन पर फंसे ट्रक और टेम्पो को आरपीएफ ने वहां से हटाकर जब्त कर लिया। उसके बाद ट्रेन उधर से स्टेशन के लिए गुजर सकी। ट्रक व टेम्पू के फंसने से ट्रेन पांच मिनट लेट हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि टेम्पू और ट्रक को जब्त करते प्राथमिकी दर्ज करते कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...