किशनगंज, जून 30 -- किशनगंज संवाददाता। सीआईबी व आरपीएफ की टीम ने शनिवार को अवैध रूप से रेलवे का ई-टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शनिवार की शाम को की गई।पकड़ा गया आरोपी युगदेव कुमार बहादुरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।उसके पास से टीम ने 842.60 रुपये मूल्य का 2 तत्काल ई-टिकट और 2119 रुपये मूल्य का 4 पुराने ई-टिकट बरामद किया गया है।टीम को अवैध रूप से ई - टिकट बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना पर टीम ने मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी की। छापेमारी में उक्त ई - टिकट बरामद किया गया।आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि एनजेपी सीआईबी की टीम को अवैध रूप से रेलवे ई - टिकट बेचे जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई।आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि वाणिज्यिक लाभ के लिए व्यक्तिगत उपयोगकर्त...