आगरा, अक्टूबर 3 -- आरपीएफ द्वारा अनाधिकृत वेंडरो के विरुद्ध 29 सितंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में दो अक्तूबर तक 60 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े जा चुके हैं। आरपीएफ कमांडेंट राज मोहन पी ने बताया जनवरी से अब तक आरपीएफ आगरा मंडल में कुल 1827 वेंडरो को पकड़ चुकी है। जनवरी में 133, फरवरी में 74, मार्च में 217, अप्रैल में 298, मई में 195, जून में 352, जुलाई में 219, अगस्त में 157 एवं सितंबर में 182 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। अधिकांश मामलों में वेंडर बिना अनुमति के खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ, पानी की बोतलें, खिलौने तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बेचते पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...