सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर। माल गोदाम रोड पर आरपीएफ के थाने के पास युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में माल गोदाम रोड पर आरपीएफ थाने के पास करीब 36 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा होने सनसनी फैल गई। लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी जानकारी थाना कुतुबशेर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है। हाथों पर काला रंग लगा हुआ है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवक रेलवे स्टेशन के आसपास ...