चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- मनोहरपुर। आरपीएफ डीआईजी पीवी शांताराम ने शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामले समेत अन्य मामलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों संग बैठक की। जहां उन्होंने आरपीएफ पदाधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ट्रेनों, स्टेशन परिसर में सुरक्षा की बारीकियों पर चर्चा की। साथ ही जवानों व अधिकारियों को होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए पुराने लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने को कहा। मौके पर आरपीएफ प्रभारी रविंद्र पांडे, एसआई जे एन मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...