लातेहार, सितम्बर 27 -- चंदवा प्रतिनिधि। आरपीएफ टोरी ने आपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत एक बच्चे का रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प डेस्क लातेहार को सौंपा। इस संबंध में टोरी आरपीएफ इंसपेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि टोरी आरपीएफ के पदाधिकारी और जवानों द्वारा प्लेटफार्म संख्या दो पर एक नाबालिग को लावारिश हालत में देख पूछताछ की। बच्चे ने अपना नाम बताया व पता विजयपुर, गारू) बताया। यह भी बताया कि वह अपने परिजनों के साथ लातेहार आया था। उनसे बिछड़ भटकते हुए वह टोरी पहुंच गया। आरपीएफ बच्चे को टोरी पोस्ट पर लाई। इसके बाद चाइल्ड हेल्प डेस्क लातेहार को सूचित किया गया। सूचना के बाद चाइल्ड हेल्प डेस्क लातेहार के अनुज कुमार व नीरज कुमार टोरी पहुंचे और बच्चे को हेल्पलाइन लातेहार ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...