भागलपुर, सितम्बर 1 -- रविवार को रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी विश्वजीत राय पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल जवान को आरपीएफ ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि स्टेशन पर असामाजिक तत्वों और विक्षिप्त व्यक्तियों को रोकने के कारण यह हमला हुआ। ड्यूटी समाप्त कर स्टेशन से बाहर निकलते समय उनके सिर पर ईंट से प्रहार किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि हमलावर की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...