जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ ने रेल संपत्ति चोरी के तीन वारंटियों को पकड़कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जवानों ने मंगलवार को बागबेड़ा, परसूडीह व अन्य क्षेत्र में छापेमारी कर तीनों को पकड़ा था। दूसरी ओर, स्टेशन पर औचक जांच अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के तहत सात लोगों को पकड़ा है। इसमें महिला और दिव्यांग बोगी पर चढ़ने वालों के साथ अवैध हॉकर शामिल है। सुरक्षा के तहत स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...