सोनभद्र, नवम्बर 14 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद रेलवे इंजन के केवल को जलाकर बेचने आये कबाड़ चोर के साथ कबाड़ व्यवसायी को रेलवे पुलिस ने धर दबोच जेल भेज दिया है। आरपीएफ चोपन के उप निरीक्षक मणिकांत ने बताया कि चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए कबाड़ चोरों पर पैनी निगाह रखी जा रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि रेलवे इंजन के केबल को जलाकर उसका ताम्बा निकाल एक कबाड़ चोर मनजीत कुमार पुत्र बंधु राम निवासी निमिडांड पीडब्लूडी मोड़ निवासी चर्चित कबाड़ संचालक इस्माइल मंसूरी उर्फ सलीम की दुकान पर बेचने गया है। आरपीएफ की टीम ने ठीक समय पर उन्हे धर दबोचा। क्रेता -विक्रेता के खिलाफ 3 आरपी यूपी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर प्रयागराज न्यायालय पेश किया जहां से बाद में नैनी जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक मणिकांत के साथ आरक्षी संजीव...