रांची, जून 2 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलती ट्रेन से एक यात्री अपने छोटे बच्चे के साथ गिरने ही वाला था। मौके पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के एएसआई संतोष कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों की जान बचा ली। घटना का वीडियो स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे बाद में आरपीएफ द्वारा जारी किया गया। जानकारी के मुताबिक, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस शाम 4:14 बजे मुरी स्टेशन पहुंची और 4:19 बजे खुल गई। उसी समय एक व्यक्ति अपने बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन गति पकड़ चुकी थी, जिससे यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म की ओर गिरने लगा। संतोष कुमार की तत्परता से टला हादसा आरपीएफ एएसआई संतोष कुमार की नजर जैसे ही यात्री पर पड़ी, उन्होंने ...