हापुड़, मई 23 -- रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार ने शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी, अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करनें और लंबित मुकदमों का गुणवक्ता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया। थाने के अभिलेख, सीसीटीवी कैमरे, हथियार, मालखाना आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित मुकदमों का गुणवक्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसके साथ की ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे लाइन किनारे के ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। समय समय पर उनके साथ संवा...