किशनगंज, मार्च 4 -- किशनगंज। संवाददाता कटिहार आरपीएफ में तैनात एक आरपीएफ के अवर निरीक्षक की मौत रविवार को पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा के पास इकरचाला में हो गई। किशनगंज शहर से सटे पश्चिम बंगाल के इकरचला के समीप सड़क किनारे खड़ी कार से शव बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि हृदय गति रूक जाने के कारण सफर के दौरान उनकी मौत हुई होगी। मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उनकी पहचान सिलीगुड़ी निवासी विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पांजीपाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर किशनगंज आरपीएफ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...