भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने मंदारहिल विद्यापीठ के समीप बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने किया। आठ घंटे से अधिक समय तक अभियान चलाया गया। इसके तहत 300 से अधिक घरों को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। इस दौरान स्थानीय थाना की पुलिस, आरपीएफ की टीम और रेलवे के अतिक्रमण हटाओ दस्ता टीम के सदस्य मौजूद थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भागलपुर स्टेशन के आसपास से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...