बेगुसराय, जुलाई 10 -- बरौनी। सोनपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट देवज्योति चटर्जी गुरुवार को निरीक्षण को लेकर बरौनी जंक्शन पहुंचे। उन्होंने बरौनी आरपीएफ पोस्ट, आरपीएफ बैरक, डॉग स्क्वायड व मालखाना आदि का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। कमांडेंट ने जवानों को ट्रेन एस्कॉर्ट में सतर्कता बरतने, यात्रियों सामानों की चोरी पर अंकुश लगाने, चेन पुलिंग की रोकथाम, जीआरपी व लोकल थाना से समन्वय बनाकर अपराध पर नियंत्रण करने का भी टिप्स बताया। कहा कि आरपीएफ की जिम्मेवारी बहुत बढ़ गई है। रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही अब रेलवे यात्री सुरक्षा भी उनकी जिम्मेवारी है। ऐसी स्थिति में सूझबूझ से काम करने की जरूरत है। उन्होंने जवानों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम के साथ ही योगाभ्यास करने का आह्वान किया। म...