औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड के फेसर स्टेशन पर रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका संचालन आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने किया। जागरूकता अभियान में यात्रियों से बताया कि यात्रा के दौरान कोई भी यात्री अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। इससे खाने पीने का सामान न लें और न दें। यात्री स्टेशन पर ट्रैक पार करने के लिए हमेशा सीढ़ियों का प्रयोग करेंगे। ट्रैक पार करना दुर्घटना को निमंत्रण देने जैसा है। यात्री हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर 139 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...