गिरडीह, जुलाई 10 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के सिंगदाहा गांव निवासी उमेश स्वर्णकार ने बुधवार को गोमो रेल जीआरपी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि बुधवार को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में मेरा पुत्र सनी स्वर्णकार अपनी मां को सुबह 10 बजे के आसपास स्टेशन छोड़ने गया था। इसी क्रम मे बाइक स्टेशन के बाहर खड़ा कर रहा था। इसी दौरान आरपीएफ का एक अधिकारी आया और गाली गलौज करते हुये कान के नीचे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके कारण कान के पर्दा में गंभीर चोट आई है। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है। आरपीएफ़ अधिकारी ने मेरे पुत्र से जबरन एक हजार रुपये लेने के बाद छोड़ा। इस घटना के बाद बेटे की हालत ठीक नही है और उसे सरिया अस्पताल मे इलाज करवा रहा हूं। आवेदक ने घटना में शामिल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।...