मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मधुबन। मधुबन के घरों व पूजा पंडालों में श्रद्धा, आस्था व सौहार्द के माहौल में हो रहे शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को माता के पांचवे स्वरूप मां स्कन्दमाता की पूजा की गयी। पंडालों में माता दुर्गा की आरती के समय सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। पूजा पंडालों को आकर्षक लुक देने में पंडाल निर्माता जुट गए हैं। श्रद्धालु भक्त नियम पूर्वक श्रद्धाभाव से मां दुर्गे की पूजा में लीन हो गए हैं। कई लोग फलाहार रहकर माता की उपासना कर रहे हैं। मधुबन में 33 जगहों पर पंडालों के नीचे मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। मधुबन पुराना बाजार, आलू गोला रोड, गांधी नगर, नवरंगिया, मलंग चौक, बाजीतपुर, लाही, बंजरिया, भेलवा, गड़हिया, सवंगिया, कृष्णानगर, लहलादपुर, पुन्दर, जितौरा, बारापाकड, कौलेश्वरी बाजाऱ आदि गांवों में...