सोनभद्र, सितम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में गुरुवार शाम भगवान श्री राम की आरती संग रामलीला मंचन का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख सीजीएम जेपी कटियार ने विधिविधान से पूजनअर्चन कर किया। आदर्श रामलीला मंडल मझरेटी के कलाकारों द्वारा दो अक्तूबर विजय दशमी तक इसका मंचन किया जायेगा। गुरुवार की शाम नारद मोह के मंचन के साथ अनपरा कालोनी के रामलीला मैदान में शुरू रामलीला में इस दौरान महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूधनाथ सीआईएफ समादेष्टा नितिन तोमर, उप समादेष्टा आरके शर्मा,ज्योति पुंज वनिता मंडल की अध्यक्षा कृष्णा कटियार,सचिव अभिलाषा यादव,रीना चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय इं कर्मेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव,इं महेंद्र सिंह, इं आरके सिंह, इं उत्पल शंकर, इं अदालत वर्मा, इ संजय सिंह, समिति के अध्यक्ष वीक...