मेरठ, दिसम्बर 31 -- कर्नाटक के खिलाफ अंडर-15 आयु वर्ग में होने वाले मुकाबले के लिए मेरठ की दो महिला खिलाड़ी खुशी और आरती चौधरी का उत्तर प्रदेश अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। क्रिकेट कोच तंकिब अख्तर ने बताया कि खुशी पाल कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा है। वह पिछले 6 साल से गांधी बाग में उनसे प्रशिक्षण ले रही है। सिसौली स्थित फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी के कोच चेतन रतूड़ी से प्रशिक्षण ले रही आरती चौधरी का चयन भी बतौर बल्लेबाज हुआ है। दोनों खिलाड़ी दो जनवरी से होने वाले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...