जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- आरडी टाटा स्कूल के 1965 बैच के छात्रों द्वारा आयोजित डायमंड जुबली रीयूनियन कार्यक्रम का आयोजन आगामी 30 नवंबर रविवार को गीतांजलि हाउसिंग काम्प्लेक्स क्लब हाल उलियन कदमा मे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 15 अति वरिष्ट नागरिक, भूतपूर्व छात्र का समूह और उन लोगों के परिवारजन उपस्थित रह कर विगत दिनों की यादों को राजा करेंगे।इस रीयूनियनके सभापति प्रबाल मित्र (भूतपूर्व छात्र 1965 प्रथम बैच आरडी टाटा स्कूल तथा भूतपूर्व उप महानिदेशक एसबीआई के स्वागत भाषण से प्रारम्भ होगा। इसके बाद विगत पुर्नमिलन अनुष्ठान 2018 और 2025 के दरमियान मृत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा जाएगा। इसके बाद भूतपूर्व छात्रों को गुलाब, उत्तरिय और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। मिलन समारोह के अन्त मे भोज का आयोजन किया जाएगा। इस आय...