रामपुर, दिसम्बर 12 -- आरडीए की आवासीय योजना में भूखंड आवंटन के लिए शुक्रवार को निकाली गई लाटरी में 475 आवेदकों में से सिर्फ 392 लोगों को ही प्लाट मिले। सबसे अधिक आवेदन 75 गज के भूखंडों के लिए प्राप्त हुए थे। वहीं, लाटरी के दिन 40 लोगों ने अपने आवेदन वापस ले लिए। भमरौआ व पहाड़ी क्षेत्र में आरडीए अपनी पहली टाउनशिप विकसित कर रहा है। यहां पर कुल 1289 प्लॉटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस आवासीय योजना को तीन साल में पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था। इस टाउनशिप में 1289 भूखंड हैं। लेकिन, उम्मीद के हिसाब से आवेदन कम प्राप्त हुए थे। भूखंडों के लिए विभाग को सिर्फ 475 ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। आठ अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन मांगे थे। बाद में डीएम ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी थी। उम्मीद थी कि आवेदन संख्या अधिक होगी,...