रामपुर, अगस्त 25 -- रामपुर, संवाददाता। आरडीए की ओर से शहर में आंबेडकर पार्क से फोटो चुंगी तक 165 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। इससे पहले दुकानदारों ने रविवार को कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मुलाकात की और उनको ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिये आरडीए की कार्रवाई को रोकने और प्रभावित दुकानदारों को निष्पक्ष सुनवाई का अवसर देने की मांग की है। रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में एनएच 9 क्षेत्र में आंबेडकर पार्क से लेकर फोटो चुंगी तक तकरीबन 165 दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। यह नोटिस बिना नक्शा स्वीकृति दुकान निर्माण और उसके संचालन के संबंध में दुकानों पर चस्पा किए गए हैं। इसके बाद से संबंधित दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को लेकर रविवार को पीड़ित दुकानदारों ने ...