रामपुर, जुलाई 2 -- आरडीए की ओर से मंगलवार को दो भवनों को सील कर दिया गया। बरेली रोड स्थित नवाब फूड और लीला लान के भवन को आरडीए ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई अनाधिकृत निर्माण और नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण स्थल को हटाए नहीं जाने पर की गई है। आरडीए के सहायक अभियंता मनोज कुमार शिशोदिया ने बताया कि जिबरान अली पुत्र अफरोज अली खां द्वारा नवाब फूड स्थल पर लगभग 700 वर्ग मीटर भूखंड क्षेत्रफल में लगभग 250 वर्गमीटर में बड़ा हाल में शैड डालते हुए पूर्व में निर्माण कर लिया और वहां पर होटल संचालित किया जा रहा था। निर्माण से संबंधित कोई मानचित्र स्वीकृति नहीं दिखाई गई। नोटिस के बाद भी अनाधिकृत निर्माण के संबंध में विपक्षी ने जवाब नहीं दिया और न ही अवैध निर्माण से संबंधित साक्ष्य/अभिलेख, स्थल का स्वीकृत मानचित्र प्राधिकरण को प्रस्तुत किया। स्थल से ...