मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आमसभा हुई। महासंघ के आदेश के आलोक में नए संघ का गठन किया गया। बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न समस्याओं पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के महामंत्री ब्रज किशोर सिंह से मोबाइल पर बातचीत की गई। नए संघ का गठन आमसभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा आम सहमति से किया गया, जिसमें पंकज भूषण संरक्षक, रामनाथ सिंह अध्यक्ष, नीतीश कुमार व सोनेलाल राय उपाध्यक्ष, धीरज कुमार सचिव, राजकुमार व रविशंकर कुमार संयुक्त सचिव, सोनी वर्मा कोषाध्यक्ष, निधि कुमारी अंकेक्षक, राजेश कुमार गोल्टू मीडिया प्रभारी बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्यों में राहुल कुमार, रुपेश कुमार, अमित कुमार पांडे, चंदन कुमार, ...