मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में नए प्राचार्य डॉ. शशि भूषण की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक सोमवार को हुई। प्राचार्य ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों का परिचय जाना और कॉलेज के विकास पर बातचीत की। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का अपना कुलगीत होना चाहिए। महाविद्यालय का कुलगीत कॉलेज के प्रति गर्व और एकता की भावना को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से हम कॉलेज के मूल्य और आदर्शों को व्यक्त कर पाएंगे। जल्द ही इस दिशा में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नए सत्रारंभ की तैयारी पर भी चर्चा की। कहा कि सैद्धांतिक और व्यावहारिक वर्ग का संचालन नियमित रूप से हो और वर्ग में छात्रों की उपस्थिति बढ़े। छात्रों की उपस्थिति एकेडमिक श्रेष्ठता की कुंजी है, इसके लिए सामूहिक प्रयास...