नोएडा, मई 30 -- नोएडा। सेक्टर-122 के सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की पुलिस के संग बैठक हुई। बैठक में सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डा. उमेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। पर्थला रोड पर पार्किंग और जाम की समस्या के समाधान की मांग की। किरायेदारों को सत्यापन कराया जाए। एसीपी टिवंकल जैन और एडीसीपी सुमित शुक्ला ने पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का वादा किया। इस मौके पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव केके जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...