गुड़गांव, अगस्त 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-81 स्थित विपुल लावण्या सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान पर एक महिला ने उसके और उसकी बेटी के साथ बदसलूखी करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को आपबीती बताते हुए आरडब्ल्यूए के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, आरडब्ल्यूए प्रधान ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि वह मूलरूप से कुरूक्षेत्र की रहने वाली है। पिछले कुछ समय से विपुल लावण्या सोसाइटी में अपनी 10 साल की बेटी के साथ रह रही है। वीडियो में महिला ने कहा कि शनिवार को शाम करीब चार बजे आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील यादव और संपदा प्रबंधक महेंद्र सिंह की मौजूदगी में 40 से 50 लोग उसके फ्लैट के बाहर इकट्ठा हो गए। आरोप लगाया कि इन्होंने...