नोएडा, मई 31 -- नोएडा। सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए ने बिजली की लाइनों के बीच आ रहीं पेड़ों की शाखाओं की छंटाई शुरू करा दी है। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि पेड़ों की शाखाओं की वजह से स्ट्रीट लाइट की रोशनी सड़क तक नहीं आ पा रही। वहीं, बिजली की लाइनों के बीच पेड़ों की शाखाएं होने की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। इस तरह की समस्या को देखते हुए पेड़ों की छंटाई शुरू कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...