नोएडा, अप्रैल 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-23 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग से नाले की सफाई करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए का आरोप है कि सेक्टर के बराबर से गंदा नाला जा रहा है। नाले की नियमित सफाई नहीं होने से वजह से बदबू आती है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि नाले के पास के सेक्टर के निवासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता हैं। नाले की सफाई नहीं होने से नियमित बदबू आती रहती है। उन्होने बताया कि बारिश की मौसम में नाले का पानी उल्टा उनके सेक्टर में आ जाती है। ऐसे में सेक्टर में ही जल भराव के साथ दो-दो फीट पानी भर जाता है। हर वर्ष प्राधिकरण अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हैं। परंतु अभी तक स्थाई समाधान नहीं हुआ है। अभी नाले की सफाई के लिए कार्य नहीं हो रहा है। जब बारिश शुरू हो जाएगी, तब नाल...