गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। तुलसी निकेतन सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जीडीए सचिव को ज्ञापन दिया। इसे नए सिरे से बसाने की प्रक्रिया के संबंध में अपनी 10 मांगों को लेकर पूर्व में लोग कैबिनेट मंत्री से भी मिले थे। तुलसी निकेतन में 2292 फ्लैट हैं, जो जर्जर हो चुके हैं। इन्हें नए सिरे से बनाकर लोगों को बसाने की प्रक्रिया जीडीए ने शुरू की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुलदीप कसाना ने बताया कि सोमवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया है। लोगों ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि लोग मकान खाली नहीं करेंगे। जीडीए खाली जमीन पर पहले बहुमंजिला इमारत बनाए और लोगों को शिफ्ट करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...