नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-82 के पॉकेट-सात में गुरुवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के लोगों के संग अभियान चलाया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि गांधी स्वच्छता के प्रबल पक्षधर थे, इसलिए सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने आस पास रोजाना सफाई रखें। स्वच्छता रहेगी तो बीमारियां नहीं पनपेंगीं और सभी निरोग रहेंगे। कई लोग अपने घर से कचरा निकालकर कहीं भी सार्वजनिक जगह पर डालकर चले जाते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि गांधी की जयंती पर यह संकल्प लें कि अपने आस पास स्वच्छता रखेंगे। इस मौके पर गोरेलाल, रवि राघव, सुशील पाल, गुड्डू चौधरी, बिजेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, राजेश पाठक, पाठक, विष्णु शर्मा, अवनीश तिवारी सहित तम...