नोएडा, अगस्त 31 -- ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर पी-3 में होने वाले आगामी आरडब्लूए चुनाव को लेकर रविवार को आमसभा की बैठक हुई। इस दौरान विचार विमर्श व सुझाव के आधार पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। आदित्य भाटी ने बताया कि आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व व्यवस्थित रूप से कराने के लिए फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए और सेक्टर के 11 सम्मानित लोगों की मदद ली जाएगी। चुनाव आगामी 21 सितंबर को सामुदायिक भवन मे संपन्न होगा। इसके लिए 5 व 6 सितंबर को नामांकन होगा। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और सह सचिव समेत 5 पदों पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...