फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 21सी आरडब्ल्यूए की वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक आम सभा का रविवार को सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत सांस्कृतिक सचिव किरण शर्मा ने की। इसके बाद अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने एक साल के विकास कार्यों की जानकारी साझा की और आने वाले वर्ष के लिए प्रस्तावित एजेंडा सदस्यों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए का उद्देश्य सेक्टर के समग्र विकास के लिए पारदर्शी और जिम्मेदार व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाना है। सामान्य सचिव इंदर सिंह कौशिक के विदेश में होने के कारण उनका कार्यभार निभा रहे संयुक्त सचिव अजय ऋषि ने वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट पढ़कर सुनाई और वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया। दोनों को सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। संरक्षक राम अवतार वशिष्ठ ने सदस्य...