नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए तीन हजार से ज्यादा आरडब्लूए और श्रमिकों को सरकार की ओर से हीटर दिए जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि इससे खुले में आग जलाने की आदत पर रोक लगेगी। यह कदम पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए अहम साबित होगा। राजधानी में जाड़े के समय होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। मंत्री ने डिवीजनल कमिश्नर को निर्देश दिया कि सभी आरडब्लूए का नया आकलन किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जब लोगों को सीधे हीटर मिलेंगे तो अलाव जलाने के मामले कम होंगे और प्रदूषण भी कम होगा। सिरसा ने बताया कि डीएसआईआईडीसी द्वारा लगभग 4.2...