रांची, मई 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में सोमवार को विद्यालय स्तरीय बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय के चारों सदन सतलुज, गंगा, यमुना और गोदावरी से चुने गए छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न पदों के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने की। उन्होंने कहा कि बाल संसद छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व की भावना तथा अनुशासन के विकास के लिए एक पहल है। बाल संसद में हेड बॉय सूचित कुमार, हेड गर्ल प्रीति भोगता और अनुशासन इंचार्ज शिवम कुमार और शिवानी मुंडा को चुना गया है। सतलज हाउस की अंशु प्रिया, गंगा हाउस की नूपुर कुमारी, यमुना हाउस की अंजलि लकड़ा, गोदावरी हाउस की टीना कुमारी को हाउस कैप्टन बनाया गया है। शिक्षक सुमंत कुमार और स्नेहा शालिनी को ...