मधेपुरा, अप्रैल 9 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पंचायत के आरटीपीएस कर्मी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीपीआरओ राजकुमार ने सभी कर्मी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर प्रतिदिन समय पर खुलनी चाहिए। 25 अप्रैल तक सभी कार्यपालक सहायक अपने पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के आधार भूत संरचना को सही करें। पेयजल आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट मांगी जा रही है उसे कार्यालय में अविलंब जमा कर दें। उन्होंने मौके पर सभी पंचायत सचिव को आरटीपीएस काउंटर की जांच कर रिपोर्ट ...