बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती। शासन के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न चौराहे पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात माह के तहत 34 चालान व दो वाहनों की सीज की कार्रवाई की गई। जनपद में यातायात माह के तहत वाहन चालकों को पैम्फ्लेट, लीफलेट व प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कप्तानगंज मार्ग पर सघन जांच की गई। वहीं जांच के दौरान 34 चालान व दो वाहनों को सीज की कार्रवाई किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। बड़ेबन चौराहा, हरदिया चौराहा व मड़वानगर टोल प्लाजा के साथ अन्य जगहों पर पम्पलेट व लीफलेट का वितरण किया गया। चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग...