बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं। आरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बरेली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा बिसौली, बिल्सी रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरटीओ ने तीन ओवरलोड ट्रक सीज कर दिये। चेकिंग के दौरान आरटीओ ने वाहन चालकों के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी। आरटीओ ने कहा कि आगामी दिनों में कोहरा पड़ने की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी है। जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा है वह आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवा लें। इसके अलावा फॉग लाइटें भी लगवा लें। जिससे कोहरे के दौरान ड्राइविंग में दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...