गौरीगंज, जुलाई 18 -- अमेठी,संवाददाता। एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार को हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत सिंह अमेठी पहुंचे। उन्होंने एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और कार्यालय का गहन निरीक्षण किया। पिछले कुछ दिनों से जिले का एआरटीओ कार्यालय चर्चा में है। एआरटीओ को कहना है कि बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है जबकि लोगों का आरोप है कि एआरटीओ द्वारा अपने निजी लोगों को रखा गया है और उनसे अवैध वसूली कराई जाती है। गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता की निजी गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया...