हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सड़क हादसों और अनाधिकृत वाहन दौड़ा रहे चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम की ताबड़तोड़ चेकिंग सोमवार को भी जारी रही। अलग-अलग टीमों ने नैनीताल जिले के विभिन्न स्थानों में 78 वाहनों के चालान काटे गए और दो ई-रिक्शा सीज किए। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ गुरदेव सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ जितेंद्र सांगवान, परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह, अनुभा आर्य, गिरीश कांडपाल, आरसी पवार, नंदन रावत की टीम ने हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी- नैनीताल, हल्द्वानी- भीमताल एवं नैनीताल मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...