हरिद्वार, नवम्बर 24 -- आरटीओ संदीप सैनी ने सोमवार को रोशनाबाद एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों और कार्यालय व्यवस्था की समीक्षा की। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि आरटीओ ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, कैश रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर तथा सीएल रजिस्टर का परीक्षण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। आरसी, डीएल के लिए कवर की उपलब्धता और रखरखाव की स्थिति भी परखी गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय शहर से दूरी पर स्थित है, ऐसे में आमजन को आसानी से कार्यालय तक पहुंच बनाने के लिए मार्ग में स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीएल सेक्शन, टीआर सेक्शन, एनफोर्समेंट सेक्शन और न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन का गहन अवलोकन कर कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने ...