लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- लखीमपुर, संवाददाता। साइबर ठग ने एक युवक को व्हाट्स एप पर आरटीओ चालान के नाम से लिंक भेजा। युवक ने लिंक खोला और उसका मोबाइल हैक हो गया। ठग ने उसके बैंक खाते से दो लाख 84 हजार 500 रुपये निकल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। महेवागंज पुलिस चौकी के गांव ओदरहना निवासी अरुण सिंह ने बताया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक शाखा लखीमपुर में है। उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया। कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर आरटीओ चालान नाम की एक एप्लीकेशन आई। उन्होंने जैसे ही एप्लीकेशन को लॉग इन करने के लिए क्लिक किया। उसका मोबाइल हैक हो गया। उसके खाते से दो लाख 84 हजार 500 रुपये निकल गए। कुछ ही देर बाद रुपये निकलने का मैसेज उसके मोबाइल पर आ गया। यह देख उसके होश उड़ गए। उन्ह...