हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर आरटीओ चालान के नाम पर लिंक आया। संबंधित व्यक्ति ने उस लिंक को खोला तो दो ट्रांजेक्शन में दस लाख रुपये खाते से साफ हो गए। घटना के करीब 42 दिन बाद पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 16 नवंबर को उसके व्हाट्सएप पर एक आरटीओ चालान के नाम से मैसेज के साथ लिंक आया। उसे खोला तो उनके फोन में जितने भी संपर्क नंबर सेव थे, सभी को यह लिंक चला गया और मोबाइल बंद हो गया। जब मोबाइल खोला तो खाते में पूरे पैसे थे। लेकिन शाम को ही मोबाइल में दो मैसेज लगातार आए, जो कि पांच-पांच लाख रुपये के दो ट्रांजेक्शन के थे। पीड़ित ने तत्काल साइबर सुरक्षा के नंबर 1930 पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस न...