हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने शनिवार को हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित बहुमंजिला आरटीओ भवन और ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की प्रगति का जायजा लिया। बहुमंजिला कार्यालय करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनना है, जिसका काम नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है। देहरादून से सुबह पहुंचे सिंह ने निर्देश दिए कि नया आरटीओ भवन खुला और हवादार होना चाहिए। उन्होंने पहले प्रस्तावित ग्राउंड फ्लोर प्लस दो मंजिल के बजाय तीन मंजिला कार्यालय का प्रस्ताव तैयार कर शासन में भेजने को कहा। इसके साथ ही, उन्होंने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद सिंह ने चकलुवा में प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की भूमि का भी निरीक्षण किया। इस ...