बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात लिपिक की जांच शुरू हो गई है। उनके खिलाफ ई-रिक्शा के पंजीकरण में धन उगाही की शिकायत है। शासनादेश के विरूद्ध वह मंडल में पिछले 10 साल से जमे हुए हैं। मंडल में उनकी यह तीसरी बार तैनाती है। आरटीओ प्रशासन फरीदउद्दीन ने बताया कि शिकायत मिली है। आरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार को जांच सौंपी गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, परिवहन आयुक्त, विजिलेंस व एंटी करप्शन विभाग को शिकायती पत्र भेजकर संभागीय परिवहन कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक विनोद श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत किया है कि वह नौकरी में आने से पहले इसी कार्यालय में बिचौलिये का काम करते थे। कोर्ट के आदेश के सहारे अधिकारियों की मिलीभगत से वह नौकरी हथियाने में कामयाब रहे। 13 साल की सेवा में 10 बस...