हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। पारिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को 62 वाहनों के चालान किए और छह वाहनों को सीज किया। एआरटीओ जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक नंदन रावत, गिरीश कांडपाल की टीमों ने गुरुवार को अलग-अलग रूटों में नियमविरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। आरटीओ प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया। सीज वाहनों में चार ई रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप वाहन भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...