बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। जिले में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 27 सितम्बर को दोपहर दो बजे आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में होगी। यह जानकारी आरटीओ प्रशासन फरीउद्दीन ने दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो वाहन स्वामी परमिट का बार-बार उल्लंघन करते हैं, उन्हे पहले से नोटिस जारी किया गया है। उनके प्रकरण को बैठक में प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के समक्ष लम्बित वादों से संबंधित वाहन स्वामी स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष व साक्ष्य प्राधिकरण के समक्ष रख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...