पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरटीए के एमवीआई राम जनम की सेवा परिवहन विभाग को वापस कर दी गई है। प्रमंडलीय आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश कुमार ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि एमवीआई के ऊपर पूर्व में अवैध वसूली के साथ कई अन्य आरोप लगे थे। कुछ दिन पूर्व आरोपों से घिरे आरटीए के एमवीआई अपनी हरकतों को लेकर चर्चा बने रहे थे। उनसे आरटीए के अध्यक्ष की ओर से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...