अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरटीई के तहत नामांकन कराने वाले माता पिता को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आरटीई का पोर्टल अपडेट होने के कारण अभी नहीं खुल सका है। उम्मीद है एक सप्ताह में आवेदन शुरू हो जाएंगे। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रवेश कराया जाता है, लेकिन इस साल यह प्रक्रिया एक दिसंबर से नहीं शुरू हो पाई। विभाग के अनुसार सितंबर में जारी शासनादेश में पोर्टल में जरूरी संशोधन के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में सभी आवश्यक जानकारी पोर्टल में अपलोड की जा रही है। हाल ही में हुई शासन की समीक्षा बैठक में बच्चों का डाटा ऑनलाइन फीड करने के लिए 29 नवंबर का समय दिया गया था। इतना ही नहीं शासन ने इस साल एक अतिरिक्त चरण के आयोजन की घोषणा की थी, किंतु हालिया स्थिति में प्रवेश आवेदन इस महीने के अंत...